देश किस दिशा में जा
रहा है, सुनें यशवंत सिन्हा को
Senior BJP Leader and Former Finance and External Affairs
Minister Yashwant Sinha(80)
on Modi Govt.
भाजपा के वरिष्ठ
नेता, केंद्र में वित्तमंत्री एवं विदेशमंत्री रहे
यशवंत सिन्हा, गुजरात में भाजपाई मुख्यमंत्री रहे सुरेश महेता के नेतृत्व में चलाये जा रहे
लोकशाही बचाओ अभियान के तत्वावधान में, मंगलवार, १४ नवम्बर २०१७ सायंकाल खिच्चोखिच भरे हुए ठाकोरभाई
सभागृह, अहमदाबाद में देश के शासन की दिशा के बारे में
व्याख्यान देने हेतु पधारे. प्रारंभ में श्री महेता के प्रास्तविक के बाद श्री
सिन्हा ने अस्खलित शैली में,
आमआदमी की समज में
आयें ऐसी सरलता एवं सहजता से,
अंतरात्मा की आवाज
को कबूलते हुए ऐसा व्याख्यान दिया,
जो कि आपको सुनना ही
चाहिए. अर्थशास्त्र के प्राध्यापक हेमंत कुमार शाह ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन
बखूबी निभाया.
FIRST
PART:
SECOND
PART:
In the FIRST PART : Former Chief Minister Suresh Mehta, who was also a Judge and Finance Minister in BJP Govt., gives interesting introduction and 80 year old BJP Leader Yashwant Sinha who presented 7 Union Budgets and was also the Minister for External Affairs in Vajpayee Govt., speaks out truth. His Lecture continues in the SECOND PART. At this age Sinha, also former IAS official, does not look for any job but speaking out the facts in the interest of India i.e. Bharat. You may share it to friends.
No comments:
Post a Comment